फतेहाबाद: मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसीपल सेक्रेटरी द्वारा एक सप्ताह में सीएम से बातचीत करवाने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद अभी तक इस दिशा में कोई कदम न उठाए जाने से आशा वर्कर्स में प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी है। आशा वर्कर्स द्वारा अपनी हड़ताल को बढ़ाते हुए अब आर-पार की लड़ाई लडऩे की घोषणा की है। फतेहाबाद में डीसी कार्यालय के बाहर मंगलवार को हड़ताल के 65वें दिन भी आशा वर्कर्स ने धरना देते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। आशा वर्कर्स ने प्रदेश सरकार से उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करने की मांग की और कहा कि देशभर की आशा वर्कर्स 30 अक्टूबर को संसद पर आक्रोश प्रदर्शन करेगी। आज के धरने की अध्यक्षता इन्दु टोहाना ने की व संचालन नीमा टोहाना द्वारा किया गया।
डीसी ऑफिस पर हड़ताली आशा वर्करों को संबोधित करते हुए आशा वर्कर्स यूनियन की जिला उप प्रधान राजबाला ने कहा कि दो माह से अधिक हड़ताल को हो चुके है लेकिन आज तक मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के पास आशा वर्कर्स के साथ बातचीत करने का समय तक नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे है लेकिन उन्हें आशा वर्कर्स की आवाज सुनाई नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जोर-शोर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था। आज प्रदेश में आंदोलन कर रही 20 हजार आशा वर्कर भी बेटियां ही हैं लेकिन भाजपा इनकी पूरी तरह अनदेखी कर रही है, जिससे इनमें काफी रोष है। उन्होंने कहा कि 29 सितंबर को मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर से मांगों पर विस्तृत बातचीत हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया था कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री से बातचीत करवाई जाएगी, जिसमें आशा वर्करों की मांगों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार की ओर से बातचीत को लेकर कोई सूचना नहीं आई है। सीटू जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा सहित क्षेत्र के अनेक मौजिज लोगों ने धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, 26 हजार रुपए न्यूनतम वेतन देने, इंसेंटिव में 50 प्रतिशत कटौती को बहाल करने, ईपीएफ एवं ईएसआई की सुविधा देने, रिटायरमेंट उम्र 65 साल करने, रिटायरमेंट पर सम्मानजनक पेंशन व ग्रेज्यूटी देने आदि मांगे बिल्कुल जायज है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में अविलंब हस्तक्षेप कर आशा वर्करों की मांगों को मानकर हड़ताल समाप्त करने की मांग की। आज के धरने को सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक प्रधान मास्टर राजपाल, सुरेंद्र कौर, सुनीता, सोनू, रेनू, सलोचना, सीमा, हरविंदर, गीता, कमलेश ने भी संबोधित किया।