पंचकूला: पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज तेजिन्द्रपाल सिंह के द्वारा पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर पैसे ना देनें व पेट्रोल पंप पर कर्मचारियो के साथ लडाई झगडा के करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जयंत विजय पुत्र जवाहर लाल वासी मौली जांगरा चण्डीगढ के रुप में हुई। जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.06.2023 को पुलिस चौकी सेक्टर 2 में पीडित व्यक्ति दलीप कुमार वासी गाँव समलेहडी रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12.06.2023 को वह अपनी डयूटी पेट्रोल पंप पर तैनात थी औऱ सुबह 4 बजे के समय 3 व्यक्ति बुलेट मोटरसाईकिल आए जिन्होनें 1260 रुपये का पेट्रोल डलवाया और वह बिना पैसे दिए भागनें लगे जब उसके साथ अन्य साथी जब पैसे के लिए कहता तो उन्होनें पीडित व्यक्ति के साथ हाथापाई की और कैसियर से पैसे लेकर भाग गये जिस बारे तुरन्त पीडित नें डायल 112 पर काल की तुरन्त पुलिस नें मौका पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस चौकी सेक्टर 02 में भेज दिया गया। जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 02 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323, 379, 34/ 473 के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया। जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 02 तेजिन्द्र पाल नें सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया।