पंचकूला/संदीप सैनी: आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेन्द्र राठी ने सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को बीजेपी की 2024 में हार की बौखलाहट बताया है। पांच राज्यों में विधानसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अपनी हार पहले से नजर आ रही है। प्रखर वक्ता संजय सिंह की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है बीजेपी सरकार में अगर कोई पत्रकार, सांसद विपक्ष का नेता बोलता है तो उसे पर ईडी और सीबीआई के छापे मार दिए जाते हैं। विपक्ष का कोई भी नेता बोलता है उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करके जेल में डाल दिया जाता है एक झूठे मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को 8 महीने से जेल में डाला हुआ है। राठी ने बताया की बीजेपी का यह तानाशाही रवैया लोकतंत्र की हत्या है और संजय सिंह की गिरफ्तारी से जनता के अंदर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बहुत ज्यादा रोष है। आने वाले चुनावों में जनता भारतीय जनता पार्टी को वोट की चोट से हराकर इस बात का जवाब देगी।