फतेहाबाद: जिला स्तरीय विजिलेंस कमेटी ने बुधवार को लघु सचिवालय के द्वितीय खंड में विभिन्न कार्यालयों व ई-दिशा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर मिले अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। सुबह 9 बजे जिला स्तरीय विजिलेंस कमेटी के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने कार्यालयों का निरीक्षण किया। कमेटी ने ई-दिशा केंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खाद्य आपूर्ति विभाग, उप आबकारी एवं कराधान बिक्रीकर व एक्साइज विभागों का निरीक्षण किया। एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी वाली कमेटी में सिंचाई विभाग के एक्सईएन संजीव सहारण, डीएसपी संजय कुमार, लेखाधिकारी सत्य प्रकाश शामिल रहे।
कमेटी ने कार्यालय के हाजिरी रजिस्टरों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान अनेक अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले, जिस पर निरीक्षण कमेटी द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने कार्यालयों के हाजिरी रजिस्टर और मौजूद कर्मचारियों के डेटा का भी मिलान किया। एडीसी ने उप आबकारी एवं कराधान बिक्रीकर विभाग में हाजिरी रजिस्टर न होने पर बायोमैट्रिक हाजिरी की चेकिंग की। बायोमैट्रिक हाजिरी की जांच के लिए एडीसी ने डीएसपी संजय कुमार व डीआईओ रमेश कुमार की एक टीम बनाई और निर्देश दिए कि डीईटीसी बिक्रीकर के कर्मचारियों की बायोमैट्रिक हाजिरी की विस्तृत जांच करेंगे, की किस कर्मचारी ने कितने समय पर कार्यालय में हाजिरी लगाई है। डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने समय पर अपने कार्यालय में मिलने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा भी की। डीएफएससी विनीत जैन, डीईटीसी जितेंद्र डूडी, डीईईओ वेद सिंह दहिया व डीपीसी प्रदीप नरवाल निरीक्षण के दौरान कार्यालय में हाजिर मिले। एडीसी ने निरीक्षण के दौरान कुछ कार्यालयों में छुट्टी के लिए आए आवेदनों के सही फार्मेट में न होने के मामलों में भी कमेटी के सदस्य एक्सईएन संजीव सहारण व लेखाधिकारी सत्य प्रकाश को जांच करने के आदेश भी दिए।
एडीसी ने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आए हैं, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में होने वाली कमियों निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी 10-15 मिनट तक लेट आए, उन्हें चेतावनी देकर भविष्य में समय पर कार्यालय में आने की हिदायत जारी की गई। एडीसी ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारियों का अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठावान होना जरूरी है। निर्धारित समय पर कार्यालयों में आना चाहिए ताकि आगंतुकों को अपनी सेवाएं लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।