बद्दी/विपुल मित्तल: किशनपुरा में रोड के किनारे किरानास्टोर और मनी ट्रांसफर की दुकान में 7 सितम्बर 2023 शाम को 2:45 पर एक चोरी का मामला सामने आया था, वहीं मौका पर दुकान मालिक का कहना था कि वह अपनी दुकान से सामान लेने के लिए बीके ट्रेडिंग दुकान पर गया था और अपनी में शूटर को बंद करना भूल गया था और दरवाजा अल्युमिनियम का ही लगा था मैं दुकान पर 1 घंटे वापस लौटा तो देखा की दुकान का शीशा खुल खुला पड़ा था और मैंने अपना काउंटर चेक किया तो वहां से नगदी गायब थी जिस पर मैं पुलिस थाना मानपुर में चोरी का मामला दर्ज किया गया जिस पर मुक्का पर एएसआई सुनील कुमार पहुंचे और ताबिश जारी की ताबिश के दौरान पाया गया कि 2 लाख की चोरी का आरोप आरोपी पर था