बद्दी/विपुल मित्तल: बद्दी दून विधानसभा क्षेत्र में आपदा की घड़ी में एक सच्चे समाज सेवक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हंसराज चंदेल ने जहां आपदा के समय लोगों की सहायता कर लोगों के दिलो में अपनी जगह बनाई और लगातार लोगों का सुखदुख जानने के लिए लोगों तक पहुंच रहे है और उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र की लगभग 19 पंचायतों के कई गांव सडक़ सुविधा से वंचित हो गए है जिस कारण लोगों से संपर्क करने में कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है ।जिस कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधा से महरूम होना पड़ रहा है।
जिस कारण उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के लोगों के मुख्य सडक़ से जोडऩे के लिए एक विशेष अभियान सडक़ खोलो अभियान पट्टा नाली पंचायत के गांव धर से शुरू किया जिसमे उन्होंने अपने निजी राशि से लगभग तीन किलो मीटर सडक़ को अपनी जेसीबी लगाकर लोगों व वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया और उन्होंने निश्चय किया की दून विधानसभा की आपदा प्रभावित 19पंचायतों के मुख्य सडक़ों को सडक़ खोलो अभियान के तहत खोलो जायेगा ।उन्होंने इन सभी पंचायतों के प्रधानों एवम जनता आग्रह किया की वह मेरे द्वारा चलाए जा रहे अभियान में मेरा साथ दें।