फतेहाबाद: श्रीकांत जाधव एडीजीपी,हिसार मंडल के मार्गदर्शन मे समाज मे फैलते ड्रग की डिमांड को नियंत्रित करने के लिए हिसार मंडल मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत टीम ने गांव हिजरावां खुर्द मे ड्रग मुक्ति शिविर लगाया हुआ है।
आज इस शिविर के आठवे दिन एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार ने शिविर की जमीनी हकीकत जानने के लिए गांव का दौरा किया। उन्होंने शिविर मे आये एक,एक ड्रग पिडित से वार्तालाप कर उनकी ड्रग हिस्ट्री जानी। पीड़ितों को शिविर मे मिल रही सुविधा की जानकारी ली, पीड़ित युवक ने बताया की शिविर मे मिली दवा से आराम मिलता है। लगातार काउंसलिंग व अच्छे माहौल से काफी सुधार है।
टीम ने शिविर के दौरान पहचान किये गये ड्रग पीड़ितों के ब्लड जांच रिपोर्ट चेक की। अब तक 27 लोगों की ड्रग जांच की दो काला पीलिया से प्रभावित पाए गये। शिविर मे गांव मे अब तक 47 लोगों की पहचान की है व 26 लोगों को दवा दिलवाई गई है जो लगातार कैंप का फायदा उठा रहे है। शिविर मे भाग लेने वाले लोगों मे से 15 लोगों ने लगभग एक सप्ताह से ड्रग का इस्तेमाल नहीं करने का किया दावा किया। सभी ड्रग पीड़ितों की आयु 30 वर्ष से कम है।
ड्रग मुक्त टीम के प्रभारी उपनि सत्यवान व उप नि सुन्दर लाल ने बतलाया कि माननीय श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, हिसार के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के नेतृत्व में गांव हिजरावां खुर्द मे ड्रग मुक्ति शिविर चल रहा है आज 08 वे दिन 26 युवाओं ने भाग लिया गया। गांव के लोग अपनी स्वेच्छा से ड्रग मुक्ति शिविर मे शामिल हो रहे है। ड्रग मुक्ति टीम ने सभी की काउंसलिंग करवाई व सभी ड्रग पीड़ितों को दवा दिलवाई। टीम ने गांव मे सर्वे कर रही है, हर रोज गांव मे डॉक्टर साहब आकर पीडित लोगो की काउंसलिंग व दवा दे रहे है। गांव के सरपंच लक्ष्मण दास हर रोज पुलिस टीम के साथ शिविर मे आ रहे है व सहयोग कर रहे है। सरपंच व गांव पंचायत के सभी सदस्यों ने अपने गांव को ड्रग मुक्त बनाने मे सहयोग कर रहे है। टारगेट अगले पांच महिने मे गांव को ड्रग मुक्त करना है। सुन्दर लाल ने बतलाया अगला ड्रग मुक्त शिविर गांव हिजरावा कला मे लगाया जाएगा, जिसकी तैयारियों व सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। एडीजीपी के प्रवक्ता ने गांव के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का भी दौरा कर समाज को ड्रग मुक्त बनाने मे युवाओं की भूमिका बारे सविस्तार जानकारी दी व शिक्षण संस्थान मे धाकड कार्यक्रम लागू करने को कहा।