फतेहाबाद: क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं बीमा अभिकर्ता प्रमोद बजाज ने कहा कि अधुनिक युग में रक्षा बंधन जैसे पर्व पर भाई को अपनी बहनों के लिए उपहार देने की बजाय उनकी जीवन व्यवस्था स्थाई तौर पर मजबूत बनाने की तरफ ध्यान देना चाहि। उन्होंनेे कहा कि आमतौर पर भाई राखी पर्व पर अपनी बहनों को पारंपरिक उपहार ही देते हैं, लेकिन अब समय इस दिशा में बदलाव का है।
प्रमोद बजाज ने रक्षा बंधन पर्व पर बहनों को तोहफे के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन उमंग योजना से जोड़ते हुए उन्हें जीवन सुरक्षा का लाभ देना चाहिए। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपनी बहनों को कपड़ा, पर्स या अन्य सामान तोहफे के रूप में देने की बजाय, इस तरह की योजना का लाभ देकन उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत करने की सार्थक पहल करें। उन्होंने योजना बारे बताया कि इसमें यदि बीमा धारक 15 साल तक एक-एक लाख रूपए प्रीमियम भरते हैं तो यह समयावधि पूरी होने के बाद बहन को जीवर भर प्रति वर्ष एक लाख रूपए का लाभ मिलेगा। यदि दुर्भाग्यवश बहन नहीं रहती है तो उनके नाॅमिनी को ब्याज समेत कुल जमा की गई रकम ब्याज समेत वापस मिल जाएगी। उन्होंने इस पावन पर्व पर बहनों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए सभी को जीवन उमंग योजना का लाभ उठाने की अपील की।