रतिया: पै्रस क्लब रतिया के सदस्य सोमवार को हलका विधायक लक्ष्मण नापा के नेतृत्व में चंडीगढ़ में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन कार्रवाई देखने पहुंचे। सदस्य क्लब के सदस्य अध्यक्ष बलदेव बरेटा के नेतृत्व में रतिया से रवाना हुए। हरियाणा भवन पहुंचने पर विधायक लक्ष्मण दास नपा ने रतिया से पहुंचे पत्रकारों का स्वागत किया। विधायक लक्ष्मण नपा की ओर से पत्रकारों के लिए एमएलए हॉस्टल में नाश्ता व जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। विधान सभा अध्यक्ष प्रभारी ज्ञानचंद गुप्ता ने मीडिया कर्मियों को पास जारी करवाया। मीडिया कर्मियों ने यहां विधानसभा सत्र की कार्रवाई देखी। विधानसभा सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष में नूह घटनाक्रम को लेकर आपसी बहस हुई। वहीं गृहमंत्री अनिल विज के तेवर तीखे देखने को मिले। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व गृहमंत्री अनिल विज के बीच नोक झोंक हुई।जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सदन की कार्रवाई को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया। इस दौरान मीडिया कर्मी गृह मंत्री अनिल विज, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, विपक्ष के नेता अभय चौटाला, फतेहाबाद के विधायक दूडा राम, भव्य बिश्नोई से आज की कार्रवाई पर चर्चा की। मौके पर इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र मितल, उपाध्यक्ष हरबंस मंडेर, कोषाध्यक्ष सचिन ललित, सदस्य अशोक ग्रोवर, चंद्र शेखर मेहता, केदीप गोयल, राजेश भांभू, जसपाल जस्सा व कृष्ण मोंगा भी मौजूद थे।