फतेहाबाद: फतेहाबाद के निकटवर्ती कस्बे में स्कूल की छात्राओं से शिक्षक द्वारा अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिक्षक पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एक छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी कल काफी डरी-सहमी नजर आ रही थी, और स्कूल जाने से भी मना कर दिया था। महिला ने जब अपनी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल का एक अध्यापक उससे 15-20 दिन से अश्लील हरकतें कर रहा है। जब महिला स्कूल में शिकायत लेकर गई तो वहां अन्य लड़कियों ने भी यही बातें बताई कि अध्यापक उनसे भी गलत हरकतें करता है।