- विपुल मित्तल
नालागढ़: नालागढ़ के चुहूवाल में एक महिला के फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया। मृतक महिला की पहचान कोमल वर्मा पत्नी आलोक वर्मा उत्तर प्रदेश से हुई जो कि चुहूवाल में किराये के मकान में अपने पति के साथ रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए नालागढ़ अस्पताल में भेज दिया है। जिसके बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मकान मालिक महिला देर शाम को जब किरायेदार कोमल वर्मा को देखने गई तो देखा कि उक्त महिला कमरे की छत पर लगे पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई है। जिसके बाद तुरंत महिला के पति को सूचित किया। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना नालागढ़ के तहत मामले की कार्रवाई अमल में लाई जा रही एसएसपी मोहित चावला कहना है कि चुहूवाल में महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।