- विपुल की रिपोर्ट
बद्दी: देश ही नहीं विदेशों में भी ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी के चलते प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में भी ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। इसी के चलते बद्दी के साईं रोड पर स्थित एक सीमेंट व्यापारी जिसका नाम विजय शर्मा ने पहले अंबुजा सीमेंट की वेबसाइट पर रजिस्टशन की और उसके बाद फर्जी कस्टमर केयर बनकर शातिरों ने सीमेंट व्यापारी से करीब सात लाख की ऑनलाइन ठगी की है। फर्जी खाते में पैसे डलवाने के बाद सीमेंट विभाग व्यापारी के साथ लाखों की धोखाधड़ी की है। वही पीड़ित सीमेंट व्यापारी ने पुलिस थाना बद्दी में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।