- अंकित शर्मा
कुरुक्षेत्र: गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज अपने अनुयायियों के साथ आज प्रात 9 बजे माँ भद्रकाली जी का पूजन अर्चन करने के लिए शक्तिपीठ पहुँचे । गौरतलब है कि स्वामी जी पिछले कई वर्षों से अपने जन्म दिन पर पूरी श्रद्धा व आस्था से पूजा कर माँ भद्रकाली जी का आशीर्वाद लेने आते हैं । आज सर्वप्रथम टीम शक्तिपीठ द्वारा उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । इसके बाद उन्होंने पावन- पवित्र शक्तिस्थल श्री देवीकूप पर माँ की विधिवत पूजा की व माथा टेका और रजत – अश्वों का जौड़ा पुष्पांजलि के साथ अर्पित किया । पीठाध्यक्ष पं . सतपाल शर्मा जी ने माँ की लाल चुनरी व पुष्पमाला से उनका भव्य स्वागत – सत्कार किया । महाराज जी को माँ का प्रसाद व आशीर्वाद देकर उनके सेवा भावी यशस्वी जीवन की मंगल कामना की और उनके मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र चहुँमुखी धार्मिक आध्यात्मिक विकास करे , ऐसी भी शुभ – मंगलकामना की । पीठाध्यक्ष जी ने भी महाराज जी को जन्मदिन की बधाई दी और उनका जन्मदिन भक्तों के लिए सेवा की प्रेरणा बने और कुरुक्षेत्र मानवता की धर्म की सेवा का केन्द्र बने, ऐसी भी शुभकामना की । गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज ने भी कहा कि यह उनका परम सौभाग्य है कि भद्रकाली एकादशी के शुभ अवसर पर उनका जन्मदिवस है और उन्हें माँ का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । उन्होंने कहा कि माँ ही सम्पूर्ण आनंद की स्रोत है । गीता मनीषी जी ने ये भी कहा कि भगवान् श्री कृष्ण ने पाण्डवों के साथ माँ भद्रकाली जी की पूजा कर पाण्डवों को विजय श्री का आशीर्वाद यहाँ पर दिलाया और घोड़े चढ़ाए थे और इसीलिए उन्होंने भी आज पूजा कर माँ भद्रकाली जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । आज भद्रकाली एकादशी के शुभ दिवस पर पीठाध्यक्ष पं. सतपाल शर्मा जी व माता जी श्रीमती शिमला देवी जी ने भी माँ भद्रकाली जी का विधिवत पूजन-अर्चन किया व माँ से प्रार्थना की कि वे अपने सभी भक्तों पर इसी प्रकार अपना आशीर्वाद प्रसाद बनाए रखें । षोडशोपचार मन्त्रों के साथ माँ का भाव-भक्तिपूर्ण पूजन किया । पञ्चदीप आरती-वन्दन किया व माँ को पन्चमेवे व केलों का भोग अर्पित किया । माँ को लाल- चुनरी , लाल वस्त्र , सिंदूर व नारियल पुष्पांजलि भेंट अर्पित किया । माँ के दाएं टखने के प्रतीक पर दूध, दही, मक्खन, शहद, घी, गुलाब जल, चन्दन, केसर, गंगाजल इत्यादि का लेप किया गया । पं. श्री अनिल शर्मा द्वारा श्रद्धापूर्वक पूजन कराया गया ।इस अवसर पर अध्यक्ष श्री नरेंद्र वालिया , विजय नरुला, मीनाक्षी नरुला, पवन शर्मा, शिमला देवी, मीना जोशी, प्रो हेमराज शर्मा, शकुंतला देवी, धर्मपाल गोयल, देवेंद्र गर्ग हाबड़ी, संजीव मित्तल, हाकम चौधरी, प्रवीण वर्मा, विशु, ऋषि, इत्यादि भक्त उपस्थित रहे ।