डेराबस्सी: लायंस क्लब डेराबस्सी द्वारा रविवार को मुबारिकपुर में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले प्रवासी मजदूर परिवारों के साथ अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस मनाया गया। क्लब अध्यक्ष बलकार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों परिवारों को फल व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि क्लब पिछले एक दशक से क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद के लिए जुटा हुआ है। आज के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में टीवी सीरियल अभिनेत्री नन्नी सच्ची कुमारी गौरवी बख्शी पहुंचीं। महासचिव सनंत भारद्वाज के अनुसार क्लब का जनकल्याणकारी कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष रविंदर सैनी, नितिन जिंदल, सेवा अध्यक्ष बरखा राम, प्रोजेक्ट चेयरमैन दर्शन सिंह सैनी, कपिल गुप्ता, प्रेम सिंह, पुण्य भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
डेराबस्सी: लायंस क्लब मदर्स डे के अवसर पर अप्रवासी परिवारों को फल वितरित किए।