सिरसा: सिरसा में जनसंवाद कार्यक्रम में गांव बणी की महिला सरपंच ने अपना गले से दुपट्टा उतार कर सीएम के पैरों में फेंक दिया। वहीं, इसको देखकर वहां खड़ी पुलिस और अफसरों में हड़कंप मच गया। उसके बाद पुलिस ने महिला सरपंच को पकड़कर स्टेज से नीचे उतार दिया गया।
सीएम मनोहर लाल खट्टर के पास स्टेज पर पहुंची महिला सरपंच नैना झोरड़ ने कहा कि उनके गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में स्टाफ नहीं है। 25 KM में कोई कॉलेज नहीं है। BJP का नारा है बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। हमारे साथ अन्याय हुआ है।
यह सुनकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आप लिखकर दे दो। इस पर महिला सरपंच नहीं मानी और कहा कि मैने लोकतांत्रिक चुनाव जीता। महिला सरपंच बोली मेरे पति पर जानलेवा हमला हुआ। फिर भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ा। इतना कहते ही महिला सरपंच ने अपने सिर से दुपट्टा उतार कर सीएम के आगे फेंक दिया।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मान सम्मान सबके अपने हाथ में है। हमने आपको इज्जत देकर ऊपर बैठाया, इस बात के लिए नहीं बैठाया। इसके बाद सीएम ने भारत माता की जय कहकर कार्यक्रम समाप्त कर दिया।