नालागढ़ः पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। गुप्त सूचना मिली कि फेस-3 के अमरावत्ती कालोनी स्थित एक घर में दो युवक बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार का धंधा चला रहे है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश दी तो कमरे में दो युवक व एक लड़की मिली जबकि साथ वाला कमरा अंदर से बंद था जिसे पुलिस ने खुलवाया तो अंदर भी एक अन्य लड़की थी। व्यापार चला रहे युवकों की पहचान अनित कुमार निवासी फरोह तहसील झंडूता व ओशांत कुमार निवासी ठकावा तहसील भोटा जिला हमीरपुर से हुई। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और मकान से दो युवतियां भी पकड़ी गई थी जिनसे जबरन व्यापार करवाया जा रहा था।