- विपुल मित्तल
बद्दी: पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेशष्ण इकाई बद्दी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम न्यू सनसिटी प्रोजेक्ट बद्दी में पहुँचकर आरोपी मोहित पुत्र श्री प्रीतम चन्द शर्मा निवासी नदौन, जिला हमिरपुर, हिमाचल प्रदेश व पंकज कुमार पुत्र श्री मलकीत सिहं निवासी बडसर, हमिरपुर, हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 10.27 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जिस पर पुलिस थाना बद्दी में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।