अंबाला: एंटी करप्शन ब्यूरो ने अंबाला कैंट के लघु सचिवालय में रेड की है। यहां ACB ने रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी को गिरफ़्तार किया है। आपको बता दें, ACB को लघु सचिवालय अंबाला कैंट में पटवारी चरण जीत द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी। फिलहाल ABC की टीम पटवारी से पूछताछ कर रही है।