हिसार में युवक को इंस्टाग्राम पर एक लड़की के नाम से बने अकाउंट पर विश्वास करना भारी पड़ गया। जुगलान निवासी राहुल ने बताया उसके पास एक लड़की के नाम से बने अकाउंट से मैसेज आते थे। राहुल लड़की की आईडी पर विश्वास करके पर उससे मिलने गया तो 3 लड़कों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, राहुल ने बताया उसको पिछले 5-6 दिनों से व्हाट्सएप पर धमकी भी मिल रही थी।