फतेहाबाद: टोहाना की आदर्श कॉलोनी में आज मंगलवार सुबह एक घर में चेकिंग के लिए गई बिजली निगम की टीम को देखकर मकान मालिक की जान चली गई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु नागरिक अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं, काफी संख्या में लोग इकट्ठे होकर थाने पहुंचे और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। बता दें, परिजनों ने हाथापाई के आरोप जड़े हैं तो वहीं निगम द्वारा बताया गया है कि टीम परमिशन लेकर अंदर गई थी, हाथापाई के आरोप निराधार हैं।