जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बीते गुरूवार को हुए आतंकी हमले 5 में से 4 जवान पंजाब के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक यह जवान गुरदासपुर, मोगा, लुधियाना और बठिंडा के रहने वाले थे। जवानों की शहादत का पता चलते ही उनके घरों में मातम छा गया। उनकी पार्थिव देह जल्द उनके पैतृक घर पहुंचेंगी। जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। आपको बता दें कि आतंकियों ने आर्मी ट्रक पर फायरिंग के बाद ग्रेनेड फेंक दिया था। जिससे ट्रक में आग लग गई। इसी में झुलसकर 5 जवान शहीद हो गए।