हरियाणा में अब कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है। आपको बता दें, पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना संक्रमितों मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 1059 नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल साढ़े तीन माह में 12 मरीजों की जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा मौत के मामले में पंचकूला में आए हैं। यहां अब 3 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद व नूंह जिलों में मौत के मामले सामने आ चुके हैं।