करनाल में राइस मिल की तीन मंजिला इमारत मंगलवार तड़के 3:30 बजे ढह गई। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, 18 घायल हैं। बताया जा रहा है कि 20 से 25 मजदूर मलबे में दब गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 120 मजदूरों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। तरावड़ी की शिव शक्ति राइस मिल की इस इमारत में करीब 200 मजदूर रहते थे। इनमें से कुछ रात को काम पर गए हुए थे। बाकी इमारत में सो रहे थे।