सोनीपत: खरखौदा क्षेत्र के गोपालपुर गांव में अल सुबह एक शख्स ने अपनी पत्नी की दराती से गला काट कर और बेटे की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शख्स अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों को लेकर वो पूछताछ कर रहे हैं। अपको बता दें, वारदात के बाद शख्स ने खुद ही थाने में जाकर पत्नी और बेटे की हत्या की जानकारी दी। पुलिस इससे सन्न रह गई।