हरियाणा के भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई अपना अगला चुनाव लड़ सकते हैं। अपको बता दें, खुद कुलदीप बिश्नोई ने इस बात के संकेत दिए हैं। कुलदीप ने कहा कि भाजपा कहीं से भी चुनाव लड़वाए, लडूंगा जरूर, चाहे राजस्थान हो या हरियाणा। दरअसल आदमपुर उप चुनाव के बाद कुलदीप बिश्नोई की राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं और राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है।