फतेहाबाद के सिरसा रोड पर बने एक पार्किंग यार्ड में काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स सिरसा व फतेहाबाद पुलिस ने छापा मारकर 15 गोवंश पकड़े हैं। आपको बता दें, मौके पर एक ट्रक भी बरामद किया गया है। वहीं, टास्क फोर्स का कहना है कि गोवंश को दिनभर में इकट्ठा कर यहां बांधा गया और रात को यहां से तस्करी कर ले जाया जाना था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।