कनाडा से अमेरिका में गैर-कानूनी तरह से दाखिल होने की कोशिश कर रहे 2 परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 बच्चे भी शामिल थे। बता दें, मरने वालों में एक परिवार भारतीय था। रॉयटर्स के मुताबिक, ये परिवार नाव के जरिए सेंट लॉरेंस नदी पार करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने गुरुवार को क्यूबेक के एक इलाके में पलटी हुई नाव के पास से ये शव बरामद किए।