फतेहाबाद- रतिया के गांव लधुवास में एक दिव्यांग महिला की बड़े ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। अपको बता दें, महिला का सिर और चेहरा बुरी तरीके से कटी-फटी और लहू-लुहान हालत में मिला। शव गांव की चौपाल में एक कमरे की खिड़की से बंधा मिला। महिला ने इंटर कास्ट मैरिज की हुई थी। माना जा रहा है कि महिला को खिड़की से बांधकर फिर किसी तेजधार हथियार से सिर पर वार कर उसकी बड़े ही निर्मम तरीके से हत्या की गई है। पुलिस और फोरेंसिक टी मौके पर पहुंच कर छानबीन में लगी हैं। वारदात को लेकर अभी पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है।