हिसार के बरवाला में रोडवेज की बस के नीचे आने से छात्रा की मौके पर मौत हो गई। वहीं, छात्रा की मौत पर राहगीरों की भीड़ जुट गई और उन्होंने बस को घेर लिया। हालांकि बस के ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा रोडवेज बस के पिछले टायर के नीचे आई है। वहीं, इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।