पानीपत में रोहतक-जयपुर हाईवे पर उस समय सनसनी फैल गई, जब हाईवे पर रेलवे ओवरब्रिज पर एक सूटकेस पड़ा मिला। जब राहगीरों ने उसे खोलकर देखा तो उनके पैरो तले की जमीन खिसक गई। आपको बता दें, सूटकेस में कोई सामान नहीं, बल्कि एक महिला की डेड बॉडी थी। वहीं, महिला के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह पर टेप लगी थी। मौके पर मौजूद लोगों इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सेक्टर 29 थाना पुलिस, तीनों CIA समेत तमाम पुलिस दलबल मौके पर पहुंचा। जहां पहुंचने के बाद पुलिस ने FSL टीम को भी सूचित किया। सभी टीमों ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।