फतेहाबाद: गांव अहलीसदर निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर गांव के दो युवकों सुरेंद्र व रणजीत के खिलाफ उसके कुत्ते को तलवार से घायल करने के का आरोप लगाया है। सदर पुलिस ने इस संबंध में सुरेश कुमार की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 451, 429 व 506 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार ने बताया कि उसने घर की रखवाली के लिए कुत्ता पाला हुआ है। 27 फरवरी 2023 को उपरोक्त आरोपी हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस आए। जब उसका कुत्ता भौंका तो आरोपियों ने उसके कुत्ते की पीठ पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे कुत्ते की पीठ में गहरा घाव हो गया।