करनाल में सरकारी कार्यालय भी चोरों के रडार पर आ चुके हैं। अपको बता दें, DC-SP कार्यालय की बिल्डिंग में स्थित सरल केंद्र में चोरों ने लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। लगभग 20 लाख की चोरी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन टोटल अमाउंट का पता FSL टीम के आने के बाद ही पता चल पाएगा।