कैथल में बीती रात कई दीवारें मंत्री संदीप सिंह विरोधी पोस्टरों से पाट दी गई हैं। बता दें, 19 फरवरी को हुई खाप पंचायत में उनको कैथल में न घुसने देने का ऐलान हुआ था। अब राजौंद में इसको लेकर पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। वहीं, पोस्टरों पर लिखा है कि… मंत्री संदीप सिंह की एंट्री बैन’। पोस्टर मंत्री को लेकर अपशब्द भी लिखा गया है। पोस्टरों में एक तरफ सोनिया दूहन का फोटो है तो दूसरी तरफ मंत्री का। सोनिया 26 जनवरी को पिहोवा में मंत्री का विरोध कर चुकी है।