फतेहाबाद के गांव चौबारा में 35 वर्षीय एक युवक पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। युवक रिश्ते में ही चाचा लगने वाले शख्स के घर के मुख्य द्वार के पास खून से लथपथ और गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि मृतक कुलदीप का परिवारिक झगड़ा चल रहा था इसी के चलते उससे मारपीट की गई और इसी मारपीट के दौरान कुलदीप को गंभीर चोटे लगी। जिसके बाद कुलदीप को भुना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।