प्रसिद्ध हरियाणवी गायक और कलाकार मासूम शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। अपको बता दें, मासूम शर्मा को दो अलग-अलग नंबरों से फोन किया गया। वहीं, पुलिस ने मासूम शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस को दी शिकायत में गांव ब्राह्मणवास निवासी मासूम शर्मा ने बताया कि वह एक हरियाणवी कलाकार है। मंगलवार रात को करीब 10 बजे उसके पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सुमित मलिक भैंसवाल बताया। उसने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया। जिसके बाद सुमित मलिक ने मासूम शर्मा को जान से मारने की धमकी दी, जिस पर मासूम ने फोन काट दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरु कर दी है।