पानीपत की दो छात्राओं के बीच मोहब्बत इस कदर परवान चढ़ी कि वे अपने घरों से भागकर दिल्ली पहुंच एक NGO पहुंच गई और वहां की टीम से उनकी शादी करा देने की जिद ठान ली। जिस बारे में NGO के सदस्यों ने पानीपत जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता से संपर्क किया। जिसके बाद दोनों को पानीपत महिला थाने बुलाया गया। यहां अधिकारी ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे कहती रहीं कि दोनों एक-दूसरे को दिलोजान से चाहती हैं और ताउम्र पति-पत्नी की तरह रहना चाहती हैं।