फतेहाबाद: टोहाना के बलियाल हेड पर एक युवक-युवती की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और शवों को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है। यह हादसा कैसे हुआ, अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों यहां पर सेल्फी ले रहे थे और ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों मृतकों की पहचान ललौदा निवासी राकेश और खनौरा निवासी गरिमा के रूप में हुई है।