ई-टेंडरिंग और राइट-टू-रिकॉल को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ आंदोलन चला रहे सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह गिल के गांव समैन में आज ग्रामीणों ने पंचायत की। वहीं, सरपंच के सामने ग्रामीणों ने कहा कि गांव में काम रुकने से जो बदहाली हो रही है, सरपंच उसे ठीक करवाए। भले ही इसे ई-टेंडरिंग से करवाए या अपने स्तर पर। काफी ग्रामीणों ने सरपंच का समर्थन करते हुए कहा कि जो काम हो, वो सरपंच के अंतर्गत ही हों।