फतेहाबाद के रतिया में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। वहीं, सुबह लुधियाना से आए लड़की के मायके के लोगों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने दहेज के लिए बेटी की हत्या के आरोप लगाए हैं। आपको बता दें, पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है, बाकी परिजन फरार बताए जा रहे हैं। फोरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। जानकारी के मुताबिक़ लुधियाना निवासी 27 वर्षीय शीनम उर्फ सिमरन की शादी 28 अगस्त 2022 को रतिया निवासी नितिन मोदी के साथ हुई थी।