फतेहाबाद के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। अपको बता दें, गांव में अपनी बुआ के पास रह रहे भाई पर ही अपनी नाबालिग बहन से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। वहीं, पुलिस ने युवती की बुआ की शिकायत पर उसके आरोपी भाई के खिलाफ 10 पोक्सो एक्ट, 354 ए (1) आई के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है। आरोप है कि जैसे ही युवती रसोई में गई तो उसके भाई ने पीछे जाकर उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिस पर युवती ने शोर मचाया तो युवक के दोस्त व एक अन्य ने वहां पहुंचकर युवती को बचाया। जिसके बाद युवती ने सारी कहानी बताई। घटना के बाद दोनों की बुआ ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।