हिसार के गांव कुलेरी में 3 साल की बेटी की हत्या कर मां ने आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान कविता और बेटी जिया के रूप में हुई है। महिला ने सुसाइड नोट अपने पेट पर चिपकाया हुआ था। वहीं, पुलिस ने इस मामले में मृतका के चाचा दलीप के बयान पर पति विजेंद्र, ससुर मेहताब, देवर रविंद्र, ननद सुमेसता, ननद की लड़की के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। वहीं मृतका के खिलाफ भी बच्ची की हत्या का मामला दर्ज किया गया है।