लुधियाना में कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर बदमाशों ने एक पक्ष पर फायरिंग कर दी। कुल 3 गोली चलाई गई। गोली लगने से 2 लोग घायल हो गए। घायल हुए एक युवक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। वहीं, गोलियां चलने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अपको बता दें, हिमांशु अपने दोस्त गुरचरण के साथ पेशी पर आया हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने 3 आरोपी को हिरासत में ले लिया, और कुछ आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। किसी को अंदर-बाहर नहीं आने दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हिमांशु पर फायरिंग की गई है।