डेरा मुखी राम रहीम से शादी में आशीर्वाद दिलाने की याचिका को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया। अपको बता दें, यह याचिका सिरसा और चंडीगढ़ के दो युवकों ने दायर की थी। वहीं, वकील ने कहा कि इस याचिका का कोई औचित्य नहीं बनता। इसके बाद हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। याचिका में दोनों युवकों ने तर्क दिया था कि भारतीय संस्कृति के अनुसार भगवान को मानने वाले अपने जीवन साथी को पवित्र पुस्तक और भगवान की मूर्ति को साक्षी मानकर स्वीकार करते हैं। इसी तरह डेरा की रस्मों के अनुसार राम रहीम को जो भगवान मानते हैं वह उनके आशीर्वाद से उनके सामने शादी करते हैं।