हरियाणा के कई जिलों में आज मौसम काफ़ी खराब है। पानीपत में जमकर बारिश भी हुई है। वहीं, हिसार के मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के दौरान भिवानी, जींद, कैथल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत जिले व आसपास के क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ बूंदाबांदी या बारिश होने की संभावना जताई है। हिसार में बूंदाबांदी शुरू हो गई। कैथल और कुरुक्षेत्र में 0.5 एमएम बारिश हुई। जबकि रोहतक में 0.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में मौसम आमतौर पर 29 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में 25 जनवरी को बादलवाई तथा कहीं कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। 26 व 27 जनवरी को भी बदल छाए रहने तथा उत्तर हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी के भी आसार हैं। 28 व 29 जनवरी को भी गरज चमक व हवाएं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिन के तापमान में गिरावट, परंतु रात्रि तापमान में बढ़ोतरी बनी रहने की संभावना है।