हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के बेटे गौतम शर्मा पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 1.60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि गौतम शर्मा ने कंपनी में जबरन 40% हिस्सेदारी ले ली। वहीं, इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) पहुंची तो तुरंत विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए गए है। अपको बता दें, इससे पहले ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया। वहीं गौतम शर्मा ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है। यह सिर्फ पार्टनर्स का आपसी विवाद था। जिसे सुलझाने के लिए मुझे कहा गया था। वहीं, गौतम ने कहा कि उनके राजनीतिक परिवार से संबंध होने की वजह से मामले को तूल दिया गया।