रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम ने पैराल के लिए दो दिन पहले अर्जी लगाई थी। हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि गुरमीत राम रहीम ने 40 दिन की पैरोल मांगी है। जेल मंत्री ने बताया कि हमारे पास कल अर्जी आई थी। हमने अर्जी को रोहतक कमिश्नर के पास भेज दी है। वहीं फैसला लेंगे कि पैरोल कितने दिन की देनी है। पैरोल की अर्जी परिवार की ओर से लगाई गई। अपको बता दें कि सिरसा डेरे में 25 जनवरी को दूसरे गद्दीनशीन संत सतनाम सिंह का जन्म दिवस है। राम रहीम ने सिरसा में इस समारोह में शामिल होने के लिए पैरोल मांगी है।