सिरसा के कालांवाली में सोमवार दोपहर गाड़ी में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगने से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। घायलों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला गैंगवार का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर लगभग 3:30 बजे के आसपास देसूमलकाना रोड पर एक गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। स्कॉर्पियो गाड़ी में कालांवाली निवासी दीपक, दीपू,काला और जग्गा सवार थे। दीपक और दीपू की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि काला व जग्गा घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं शुरुआती जांच में पता चला कि मरने वाले वालों पर भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने हरियाणा से लगे सारे बॉर्डर सील कर दिए हैं। नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।