चुनाव आयोग ने घर से दूर रहने वाले मतदाताओं के लिए रिमोट वोटिंग सिस्टम तैयार करने जा रही है। रिमोट वोटिंग मशीन की मदद से अब वोटर कहीं से भी अपना वोट डाल सकता है। चुनाव आयोग ने 16 जनवरी को सभी पार्टियों के लिए इसका लाइव डेमो भी रखा है। वहीं, बताया गया है की प्रोटोटाइप RVM एक रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों को संभाल सकता है।
चुनाव आयोग ने कहा कि साल 2019 में हुए चुनावों में 67.4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वोटिंग प्रक्रिया में लगभग 30 करोड़ मतदाताओं ने अपना वोट नहीं डाला, जिसको लेकर आयोग ने चिंता जाहिर की। चुनाव आयोग ने कहा कि कई कारणों के चलते मतदाता अपने राज्य को छोड़कर नई स्थान पर जाते हैं, और ऐसे में मतदाता अपने मतदान के का इस्तेमाल नहीं कर पाता है।