केंद्र सरकार में दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को 23 दिसंबर 2022 को मंजूरी दे दी थी। मंजूरी मिलने के 4 दिन बाद केंद्र सरकार ने इसके दाम तय कर दिए हैं। भारत बायोटेक की है वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में लगेगी। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसके आपको 800 रुपए चुकाने पड़ेंगे।
आपको बता दें कोवैक्सीन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर बनाया है। नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा।
इस वैक्सीन का नाम INCOVACC रखा गया है। इससे पहले इसका नाम BBV154 था। यह वैक्सीन शरीर में जाते ही कोरोना के इंफेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है। इस वैक्सीन में इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती।
भारत बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन डॉ. कृष्ण एल्ला ने कुछ समय पहले कहा था कि पोलियो को तरह इस वैक्सीन की भी 4 ड्रॉप्स काफी है। दोनों नॉस्ट्रिल्स में 2-2 ड्रॉप्स डाली जाएगी।.