रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आने के बाद नवीन जयहिंद ने कहा कि जेल में किसी को सुधारा नहीं जा रहा, बल्कि बिगाड़ा जा रहा है। वहां से कोई भी सुधर कर नहीं आता, उल्टा सभी बिगड़ कर आते हैं। सरकार को जबरन लोगों को जेलों में डालना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि जेलों में जाने वाले 80 प्रतिशत से अधिक लोग नशे में अपराध करते हैं।
वही, नवीन जयहिंद ने कहा कि नशे को लेकर उड़ता पंजाब सुना था। लेकिन रोहतक की सुनारिया जेल को देखकर मुझे लगता है कि उड़ता रोहतक में उड़ता हरियाणा भी है। जेल में कैदियों से नवीन जयहिंद ने बातचीत की तो कैदियों ने कहा- कि उनके पास कोई रोजगार नहीं है, इसलिए वे अपराध की तरफ बढ़े।
वहीं, उन्होंने जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला का काम जीरो बताया है। नवीन जयहिंद ने कहा वे जेल में गए तो वहां की वास्तविकता का पता लगा। जेल में उन्हें किसी से भी नहीं मिलने दिया। एक छोटे से कमरे में बंद रखा। सर्दियों में किसी भी कैदियों को गर्म पानी तक नहीं मिलता। जेलों में 70 प्रतिशत लोग निर्दोष है। इसलिए सरकार को कैदियों की समस्या का समाधान करना चाइए।